हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस टीम को देखकर चुपके से भाग रहा था आरोपी, कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद - himchal news

चंबा के चुवाड़ी थाना के तहत 45 गत्ता पेटी से कुल 540 बोतल देसी शराब बरामद की गई है. ये अवैध शराब चुवाड़ी पुलिस ने बलेरा गांव के पास गश्त के दौरान एक कार से बरामद की.

कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद

By

Published : Jun 19, 2019, 6:52 AM IST

चंबा: पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक कार से अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस को ये कामयाबी बलेरा गांव के पास गश्त के दौरान मिली.

कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह थाना चुवाड़ी की पुलिस टीम गांव बलेरा की तरफ गश्त पर थी. इस दौरान चुवाड़ी की तरफ से आ रहा कार चालक पुलिस टीम को देखकर पीछे की ओर जाने लगा. शक के आधार पर जब एसआई अभिमन्यु ने पुलिस टीम के साथ गाड़ी नंबर HP39 सी- 0571 की तलाशी ली.

ये भी पढ़ें: महंगी लकड़ी से भरा कैंटर जब्त, नाकाबंदी के दौरान 3 गिरफ्तार

तलाशी लेने पर गाड़ी में 45 गत्ता पेटी से कुल 540 बोतल(405000 मिलीलीटर) देसी शराब मार्का ऊना नंबर 1 बरामद की. इस दौरान कार के डैशबोर्ड से आरोपी का लाइसेंस भी बरामद किया गया. पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत गांव डाकघर नेरटी के निवासी सुनील कुमार भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details