हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा तीसा मार्ग बंद होने से यात्री परेशान, मंगलवार दोपहर तक हो सकता है बहाल

लैंडस्लाइड के कारण चुराह विधान सभा को जोड़ने वाली सड़क बंद पड़ी है. रास्ते पर फंसे हुए लोगों को भूखे प्यासे सड़क के किनारे बेठना पड़ रहा है.

राह विधान सभा को जोड़ने वाली सड़क बंद

By

Published : Oct 15, 2019, 12:01 AM IST

चंबा: जिला के अंतर्गत चुराह विधान सभा को जोड़ने वाली सड़क बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह तीन बजे लाल घारा के पास पहाड़ टूटने से सड़क पूरी तरह ठप हो गई है. मार्ग को बहाल करने के लिए विभाग के कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग बहाल नहीं हो पाया है. मार्ग पर फंसे हुए लोगों को भूखे प्यासे सड़क के किनारे बैठना पड़ा.

वीडियो

मार्ग खोलने के लिए विभाग लगातार ब्लास्टिंग कर रहा है लेकिन पहाड़ से टूटी चट्टानों को तोड़ पाना मुश्किल साबित हो रहा है. कराया में लगातार लैंडस्लाइड हो रही है, जिससे मार्ग बहाल नही हो पा रहा है.

लैंडस्लाइड के कारण मशीन के साथ ऑपरेटर को काम करना मुश्किल हो रहा है. लोग पैदल रास्ता तय करने के बाद पहाड़ से टूटे हिस्से को पार किरके आगे की ओर जा रहे हैं. सोमवार का दिन खत्म होते ही कार्य को बीच में रोकना पड़ा और मंगलवार सुबह फिर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जाएगा.

तीसा मंडल के एक्सईएन हर्ष पूरी का कहना है की पहाड़ का भारी हिस्सा सड़क पर गिर गया है जिसे हटाने का प्रयास जारी है लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर तक मार्ग बहाल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details