चंबा: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार चुनावी मैदान में रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज ने ओपीएस को लेकर बड़ा दिया है. हंसराज ने कहा कि, मैं हमेशा से ओपीएस का समर्थ रहा हूं.' इसके साथ ही हंस राज ने कहा कि चुनावी बेला में कांग्रेस ख्याली पुलाव परोस रही है, लोग उनके बहकावे में न आएं. (Himachal Pradesh Election 2022) (Hans Raj acces congress over ops)
इसके साथ ही हंसराज ने कांग्रसे पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और सिर्फ ओपीएस को मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के समय में ही हिमाचल में पुरानी पेंशन को बंद किया है. उन्होंने कहा कि, भाजपा ही प्रदेश में ओपीएस लागू कर सकती है. वहीं दूसरी ओर हंसराज ने कहा कि उन्होंने इस विधानसभा के 123 बूथों पर जाकर जन सैलाब देखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार मिशन रिपीट करेगी और जिस तरह कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है, वो सब झूठ है. भाजपा सरकार ही आने के बाद ओल्ड पेंशन के बारे में विचार कर सकती है. ( Hans Raj on ops) (Himachal Pradesh Election news)