हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chitta Recovered in Chamba: पंजाब के युवकों से 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज - पठानकोट चंबा नेशनल हाईवे

चंबा जिले में शुक्रवार सुबह गश्त के दौरान चंबा पुलिस की इंवेस्टीगेशन यूनिट ने पठानकोट चंबा नेशनल हाईवे पर बनीखेत के पास पंजाब के दो युवकों से 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (Chitta Recovered in Chamba)

Chitta recovered from Punjab youths in Chamba.
चंबा में दो युवकों से चिट्टा बरामद.

By

Published : May 5, 2023, 2:41 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में नशा माफियाओं ने अपने पैर पसार रखे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार इनपर नकेल कसने के लिए अभियान चला रहा है, लेकिन बावजूद इन सभी कोशिशों के नशा माफिया बेखौफ हो कर अपना काला कारोबार फैला रहे हैं. इन नशा माफियाओं का सबसे आसान टारगेट युवा होता हैस जो आज कल नशे संबंधित गतिविधियों की ओर ज्यादा झुकाव रखते हैं.

दो युवकों से 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद: ताजा मामले में चंबा पुलिस की इंवेस्टीगेशन यूनिट ने शुक्रवार सुबह पठानकोट चंबा नेशनल हाईवे पर बनीखेत के पास दो युवकों को चिट्टे सहित धर दबोचा. इन युवकों से चंबा पुलिस ने 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य पंजाब के निवासी हैं. दोनों आरोपियों को गरिफ्तार करके पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से चिट्टे के मामले में पूछताछ कर रही है. मामले की जानकारी डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ने दी है.

'दोनों आरोपी पंजाब के निवासी'मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम शुक्रवार सुबह गश्त पर थी. इस दौरान जब टीम बनीखेत के पास पहुंची तो उन्होंने वर्षा शालिका में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा. शक के आधार पर जब एसआईयू की टीम ने पूछताछ की तो वह घबरा गए. लिहाजा तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चिट्ठा बरामद हुआ. आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी 22 वर्षीय, अर्शदीप और 30 वर्षीय, रंजीत सिंह निवासी जालंधर, पंजाब के तौर पर हुई है. वहीं, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:चंबा: कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर लगे खनन के आरोपा, पुलिस ने कंपनी को कागजात पेश करने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details