हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई

By

Published : Jan 28, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:10 PM IST

बेहतर शिक्षा देने के लिए चंबा के राजकीय उच्च पाठशाला परिहार में स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है. स्कूल में सभी विषयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आसानी से पढ़ाने का काम किया जा रहा है. स्मार्ट क्लास रूमस में प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों को नई से नई तकनीक के बारे में रूबरू करवाया जा रहा है.

Children studying in smart class in Parihar govt school
परिहार स्कूल में स्मार्ट क्लास से शिक्षा

चंबा: जिला चंबा के राजकीय उच्च पाठशाला परिहार में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाने का काम किया जा रहा है. यह स्कूल के मुख्याध्यापक सुरजीत ठाकुर की मेहनत का नतीजा है कि आज सरकारी स्कूल में मॉडर्न तरीके से बच्चों को पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है.

बता दें कि करीब 115 से अधिक बच्चे इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. स्कूल में सभी विषयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आसानी से पढ़ाने का काम किया जा रहा है. स्मार्ट क्लास रूमस में प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों को नई से नई तकनीक के बारे में रूबरू करवाया जा रहा है.

राजकीय उच्च पाठशाला परिहार में अध्यापक भी कड़ी मेहनत से बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. स्कूल में आईसीटी लैब भी स्थापित की गई है. जिसके चलते बच्चे कंप्यूटर पर भी प्रैक्टिकल का काम करते हैं. स्कूल के बच्चों का कहना हैं स्मार्ट क्लास के माध्यम से उन्हें हर विषय के बारे में जल्दी समझ आता है. स्कूल के अध्यापक स्मार्ट क्लास के माध्यम से उन्हें काफी बरीकी से समझाते हैं. जिससे कोई भी विषय आसानी से समझ आता है.

वीडियो रिपोर्ट

परिहार स्कूल के अंग्रेजी और हिंदी विषय के अध्यापकों का कहना है कि सरकार ने मॉडर्न तरीके से पढ़ाने के लिए स्कूलों में पहल की है, जिसको हम आगे बढ़ा रहे हैं. राजकीय उच्च पाठशाला परिहार के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने स्कूल में आईसीटी फेज टू लैब स्थापित की है. जिससे स्कूल के बच्चों को आसानी से सभी विषयों को पढ़ाया जाता है. यह कार्यक्रम साल 2015 और 2016 में शुरू किया गया था.

ये भी पढ़ें: 'शहरी आजीविका मिशन' के सफल संचालन में हिमाचल पहले स्थान पर, मंत्री मंत्री सरवीन चौधरी ने दी बधाई

Last Updated : Jan 28, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details