भरमौर/चंबा: भरमौर क्षेत्र के एक नौनिहाल ने अपने जन्मदिन पर गुल्लक में जमा की राशि को कोराना योद्धाओं और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. तीसरी कक्षा के इस बच्चे ने अपनी पॉकेट मनी से जमा राशि को एक चैक के माध्यम से एडीएम भरमौर पीपी सिंह को सौंपा है.
क्षेत्र के बच्चे के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और प्रशासन ने भी नौनिहाल के इस जज्बे को सलाम किया है. जानकारी के अनुसार डीएवी स्कूल भरमौर में तीसरी कक्षा के छात्र सुखवीर सिंह का 12 मार्च को जन्मदिन था.
सुखवीर सिंह ने अपने जन्मदिन पर अपनी गुल्लक में जमा राशि कोरोना योद्धाओं को समर्पित करने का फैसला लिया. इस दौरान सुखवीर ने गुल्लक में जमा 2100 रुपये की राशि का एक चैक बनाकर एडीएम भरमौर को कार्यालय जाकर सौंपा. इस काम में सुखवीर सिंह की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन हिमांशी ने भी अपना सहयोग दिया है.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने सुखवीर सिंह और हिमांशी के इस जज्बे को सलाम करते हुए लोगों से बढ़-चढ़ कर अंशदान के लिए स्वेच्छा से आगे आने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने दोनों नौनिहालों की के अंशदान पर प्रशासन की ओर से उनका आभार भी प्रकट किया.