चंबा: जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपायुक्त विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत है. वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे.
चंबा में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन, डीसी ने लोगों से की ये अपील - ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन
चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल ने बच्चों को संस्था की कार्य प्रणाली पर विस्तार से जागरूक किया.
इस मौके पर चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल ने बच्चों को संस्था की कार्य प्रणाली पर विस्तार से जागरूक किया. उन्होंने निशुल्क आपातकालीन नंबर 1098 की जानकारी भी दी. चाइल्ड लाइन टीम ने बाल यौन शोषण और बाल संरक्षण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई.
वहीं, इस दौरान मुख्यातिथि विवेक भाटिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई बच्चा बेबस, बेसहारा, अनाथ, दिव्यांग, शोषित और प्रताड़ित हो तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. मुख्यातिथि ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि लक्ष्य हासिल करने के लिए सही समय पर लिया गया सही निर्णय ही महत्वपूर्ण होता है.