चंबा: कोरोना संकट से जूझ रहे देश और प्रदेश में कोई घरों में लॉकडाउन है तो कोई क्वारंटाइन सेंटरों में और कोई अस्पतालों में भर्ती है. डर के इस माहौल से देश को बाहर निकालने के लिए बहुत से लोग अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में सामाजिक, निजी, सरकारी और गैर सरकारी हर तरह की संस्थाएं भी सराहनीय कार्य कर रही है. इसी कड़ी में सीएसआरएसडी के अंतर्गत चमेरा-एक पावर स्टेशन खैरी ने जिला प्रशासन को ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है
कोरोना संकट से निपटने में एनएचपीसी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और अपने दायित्वों का निर्वहन भी कर रहा है. इसी कड़ी में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास योजना (सीएसआरएसडी) के अंतर्गत चंबा जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए 540 मेगावाट चमेरा-एक पावर स्टेशन खैरी ने ढाई लाख रुपये का अंशदान दिया है.