हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा-तीसा मार्ग कई घंटों से बंद, लोगों ने विभाग से जल्द मार्ग बहाल करने की मांग की

जिला में चंबा-भंजराड़ू मार्ग पर देर रात मधुवाड़ के पास भारी भूस्खलन से हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Chamba Teesa road closed due to landslide
चंबा-तीसा मार्ग भूस्खलन के कारण बंद

By

Published : Dec 23, 2019, 1:26 PM IST

चंबा: जिला में चंबा-भंजराड़ू मार्ग पर देर रात मधुवाड़ के पास भारी भूस्खलन से हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की आवाजाही बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं.

जानकारी के अनुसार मधुवाड़ के पास देर रात करीब एक बजे अचानक पहाड़ दरक गया. इससे सड़क पर भारी भरकम मलबा गिर गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. वहीं, इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय मार्ग बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतें पेश आईं. उन्होंने कहा कि मार्ग अकसर भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बाधित रहता है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग तीसा के अधिशासी अभियंता हर्ष पुरी ने कहा कि देर रात करीब एक बजे मार्ग बंद होने की सूचना मिली. मशीनरी मौके पर भेजी गई. सड़क पर मलबा अधिक होने से मार्ग बहाल करने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि दो तीन घंटों में मार्ग को बहाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विस उपाध्यक्ष पर कांग्रेस नेता ने बोला हमला, परिवार को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details