चंबा: जिला में चंबा-भंजराड़ू मार्ग पर देर रात मधुवाड़ के पास भारी भूस्खलन से हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की आवाजाही बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं.
जानकारी के अनुसार मधुवाड़ के पास देर रात करीब एक बजे अचानक पहाड़ दरक गया. इससे सड़क पर भारी भरकम मलबा गिर गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. वहीं, इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय मार्ग बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतें पेश आईं. उन्होंने कहा कि मार्ग अकसर भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बाधित रहता है.