चंबा:जिला चंबा में हुई भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला में भारी बारिश के कारण चंबा तीसा मार्ग लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया है. इसके चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
चंबा तीसा मार्ग मधुबाड़ के पास बंद हो गया है, जहां पहाड़ी के टूटने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. हालांकि विभाग ने मशीनरी भेज दी है और मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.