हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड से चंबा-तीसा मार्ग बंद, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें - सड़क बहाली

चंबा तीसा मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क बहाली में जुट गई है.

landslide

By

Published : Aug 4, 2019, 1:56 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 2:07 AM IST

चंबा: प्रदेश में मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला चंबा तीसा मार्ग पर सामने आया है जहां लैंडस्लाइड से पूरा मार्ग बंद हो गया है.

चंबा-तीसा मार्ग पर लैंडस्लाइड
चंबा तीसा मार्ग पर रखालू के पास अचानक लैंडस्लाइड होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं, सूचना मिलते ही लोकनिर्माण विभाग की एक मशीनरी भी मौके पर पहुंची और सड़क बहाली में जुट गई है. हालांकि मलबा ज्यादा होने से मार्ग को बहाल करने में परेशानी आ रही है.
मार्ग बहाली में जुटा विभाग

बता दें कि इन दिनों जगह जगह लैंडस्लाइड से सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों सेब का सीजन भी शुरू हुआ है, ऐसे में सेब की गाड़ियां भी मार्ग बंद होने से फंसी हुई हैं. राहगीर पिछले तीन घंटे से मार्ग बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

दूसरी और तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी का कहना है कि भूस्खलन से मार्ग बंद हुआ है और मार्ग की बहाली के लिए मशीन मौके पर भेज दी गई है. जल्द मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - मंडी में सबसे लंबी टनल की बोरिंग का काम पूरा, 5 महीने पहले खत्म हुआ खुदाई का कार्य

Last Updated : Aug 4, 2019, 2:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details