हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, चंबा तीसा मुख्य मार्ग बंद होने से लोग परेशान - heavy rain in chamba

जिले में भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग कंदला नाले के पास बंद हो गया. मुख्यमार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया का कहना है कि चंबा में भारी बारिश के चलते चंबा तिस्सा मुख्य मार्ग कदला नाले के पास बंद हो गया है. लगातार नाले में तेज उफान से पानी बह रहा जिसके सड़क बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

chamba teesa main road closed
चंबा तीसा मुख्य मार्ग बंद

By

Published : Jul 12, 2021, 9:05 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, रविवार और सोमवार को पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिला. चंबा जिले में भी रविवार देर रात भारी बारिश हुई जिसके चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग भारी बारिश के चलते कंदला नाले के पास बंद हो गया. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के बाद इसी नाले से एकाएक पानी का तेज बहाव देखने को मिला. देखते ही देखते सड़कें चंद मिनटों में जमींदोज हो गईं.

हालांकि जब नाले में सैलाब आया तो उस समय कुछ गाड़ियां गुजर रही थीं लेकिन, लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि चंबा तीसा मुख्य मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और गाड़ियों की कतार देखने को मिल रही है. घटना करीब आधे घंटे पहले की है और नाले में आए सैलाब के चलते दोनों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने मौके के लिए मशीनरी रवाना कर दी गई है. उम्मीद है कि जल्द मार्ग को बहाल किया जाएगा लेकिन, जब पानी का बहाव कम होगा.

वहीं, दूसरी ओर अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया का कहना है कि चंबा में भारी बारिश के चलते चंबा तिस्सा मुख्य मार्ग कदला नाले के पास बंद हो गया है. लगातार नाले में तेज उफान से पानी बह रहा है जिसके चलते मार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. हालांकि मौके के लिए मशीनरी रवाना कर दी गई है. उम्मीद है कि 1 घंटे में मार्ग को बाहर करने का प्रयास किया. अगर इसी तरह से होता रहा तो आने वाले समय में मानसून भयानक रूप धारण कर सकता है जिससे तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details