चंबा: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, रविवार और सोमवार को पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिला. चंबा जिले में भी रविवार देर रात भारी बारिश हुई जिसके चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग भारी बारिश के चलते कंदला नाले के पास बंद हो गया. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के बाद इसी नाले से एकाएक पानी का तेज बहाव देखने को मिला. देखते ही देखते सड़कें चंद मिनटों में जमींदोज हो गईं.
हालांकि जब नाले में सैलाब आया तो उस समय कुछ गाड़ियां गुजर रही थीं लेकिन, लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि चंबा तीसा मुख्य मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और गाड़ियों की कतार देखने को मिल रही है. घटना करीब आधे घंटे पहले की है और नाले में आए सैलाब के चलते दोनों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने मौके के लिए मशीनरी रवाना कर दी गई है. उम्मीद है कि जल्द मार्ग को बहाल किया जाएगा लेकिन, जब पानी का बहाव कम होगा.