भरमौर:चंबा जिला के भरमौर उपमंडल की कुगती पंचायत की कुंडी धार में एक भेड़पालक की ढ़ाक में गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान खुंड गांव निवासी जोती राम (62 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कारवाई की है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह प्रशासन को सूचना मिली कि एक भेड़पालक कुंडी धार में गिरकर ढांक में फंस गया है. जिसके बाद प्रशासन ने जल्द पर्वतारोहण और पुलिस दल को आवश्यक उपकरणों के साथ भेड़पालक के बचाव के लिए रवाना किया. पर्वतारोहण और पुलिस दल कुगती से आगे करीब 5 पांच किमी दूरी पर मुराली मंदिर की पहाड़ी की ढांक में फंसे भेड़पालक के पास पहुंची. टीम ने भेड़पालक को वहां से निकाल तो लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.