चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के हिल्लु-सेचु मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सेचु नदी में जा गिरी. इस हादसे में जीप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य सवार लापता हैं. मृतक की पहचान 37 वर्षीय चालक तेनजिन गाफल पुत्र अमरजीत के रूप में हुई है, जो गांव हिल्लुटवान, डाकघर उदीण, तहसील पांगी का निवासी बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार तेनजिन साहली पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत था. वहीं, तेनजिन के साथ जीप में सवार बलबीर पुत्र सुनबीर निवासी गांव हिल्लुटवान और देवी चंद पुत्र प्रभदयाल निवासी गांव सेचु लापता हैं. गुरूवार शाम नदी में गिरी जीप को बरामद कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता दो अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात तीनों जीप (एचपी 52बी 2034) में सवार होकर हिल्लु से सेचु के लिए आ रहे थे. इस दौरान जैसे ही जीप सेचुनाला के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. रात के समय जीप के नदी में गिरने के बारे में पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर नदी में गिरी कार पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.