हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मादक निषेध दिवस: चंबा पुलिस बच्चों के लिए आयोजित करेगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं - ऑनलाइन प्रतियोगिता

चंबा पुलिस की ओर से बीस जून से लेकर 24 जून तक तीन अलग तरह के आयु वर्ग के बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजति कर रही है. यह प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध ‌दिवस के मौके आयोजिक की जा रही है. इसमें बच्चों के लिए इनाम राशि भी रखी गई है.

Chamba police
Chamba police

By

Published : Jun 21, 2020, 9:29 AM IST

चंबा: अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध ‌दिवस के मौके पर चंबा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 के चलते इसर बार एक स्थान की जगह बजाए सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन ही आयोजित होंगी.जिला पुलिस की सभी बेहतर प्रस्तुतियों को चंबा पुलिस के फेसबुक पेज और समबंधित थाना के फेसबुक पेज पर सांझा की जाएंगी.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि जिला चंबा में अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध ‌दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. प्रतियोगिता के परिणाम 25 जून को घोषित किए जाएंगे और सोशल मीडिया में अपडेट किए जाएंगे.

26 जून को विजेताओं को एसपी चंबा डॉ. मोनिका सम्मानित करेंगी. भाषण प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. स्लोगन लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को तीन हजार, दो हजार, एक हजार सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि चंबा में कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी. बीस जून से लेकर 24 जून तक तीन अलग तरह के आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी.

इसमें 6 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए स्लोगन लेखन (इन पेंटिंग फॉर्म) होगी. जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को नशे की आदत मौत को दावत से पांच स्लोगन लिखने होंगे.

12 से 16 वर्ष के आयु वर्ग बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. जिसका विषय युवा पीढ़ी को बचाना है तो नशे को हराना है, रहेगा. 16 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता होगी.

जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करनी होगी. भाषण की अवधि छह से आठ मिनट की होनी चाहिए. इसका विषय नशा मुक्त एक भारतीय समाज-एक चुनौती रहेगा.

प्रतिभागियों को अपना व पिता का नाम, स्कूल व कॉलेज का नाम, प्रमाणिक पत्र सहित जन्म तिथि अपना या अभिभावकों का नंबर देना होगा. 20 से 24 जून तक सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति ऑनलाइन व्हाट्स ऐप नंबर 7876893041 पर भेजनी होगी.

पढ़ें: पूर्व CPS नीरज भारती के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details