चंबा: अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर चंबा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 के चलते इसर बार एक स्थान की जगह बजाए सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन ही आयोजित होंगी.जिला पुलिस की सभी बेहतर प्रस्तुतियों को चंबा पुलिस के फेसबुक पेज और समबंधित थाना के फेसबुक पेज पर सांझा की जाएंगी.
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि जिला चंबा में अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. प्रतियोगिता के परिणाम 25 जून को घोषित किए जाएंगे और सोशल मीडिया में अपडेट किए जाएंगे.
26 जून को विजेताओं को एसपी चंबा डॉ. मोनिका सम्मानित करेंगी. भाषण प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. स्लोगन लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को तीन हजार, दो हजार, एक हजार सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि चंबा में कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी. बीस जून से लेकर 24 जून तक तीन अलग तरह के आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी.