चंबा: जिला में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने भरमौर क्षेत्र में होम क्वारंटाइन जंप करने वाले आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस का कहना है कि होम क्वारंटाइन को जंप करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. पुलिस ने भविष्य में भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. खबर की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.
होम क्वारंटाइन जंप करने वालों पर चंबा पुलिस सख्त, 8 के खिलाफ मामला दर्ज - चंबा समाचार
जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र में होम क्वारंटाइन जंप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. थाना भरमौर के तहत आदेशों की पालना न करने पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ऐसे लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भी भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भरमौर के तहत कूंर क्षेत्र में होम क्वारंटाइन की पालना न करने पर आठ मामले दर्ज किए गए हैं. आरोप है कि श्याम लाल, जैसी राम, निछू, सुरेंद्र कुमार, कर्म चंद, पंकज, मदन लाल, प्रकाशो, यशपाल व भोलू बाहरी क्षेत्र से आए हुए थे. जिन्हें नियमों के अनुसार होम क्वारंटाइन किया गया था. बावजूद इसके इन लोगों ने होम क्वारंटाइन की पालना नहीं की. नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व डीएमएक्ट की धारा 151 के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.
एसपी चंबा ने बताया कि सभी आरोपियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्होनें जिला में बाहरी राज्यों व दूसरे जिलों से आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि वो प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करें. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों पर प्रशासन की पूरी नजर है और आदेशों की पालना न करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.