हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा पुलिस का नशे के खिलाफ मास अवेयरनेस कैंपेन, एक महीने तक चलाया जाएगा अभियान - program in chaugan ground against drug

नशा निवारण विशेष अभियान के तहत चंबा के ऐतिहासिक चौगान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने विशेष तौर पर भाग लिया.

Chamba police Mass awareness campaign against drug

By

Published : Nov 16, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:57 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए मास अवेयरनेस कैंपेन के रूप में पूरा महीना जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. नशा निवारण विशेष अभियान के तहत चंबा के ऐतिहासिक चौगान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने विशेष तौर पर भाग लिया.

इस कार्यक्रम के तहत पूरे एक महीने तक हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जगह-जगह पर नशा निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा ताकि युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहें.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई. साथ ही करीब 1 घंटे तक बच्चों को योगा करवाया गया ताकि बच्चे नशे से दूर रहें और स्वस्थ रहें.

क्या कहते हैं डीएसपी चंबा अजय ठाकुर

डीएसपी चंबा अजय ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों को आदेश है कि समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक मास अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाए. इसके तहत 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

इसमें हर विभाग को अपने अपने तरीके से अलग-अलग गतिविधियां करनी होंगी ताकि सभी को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाए. इसी के तहत पुलिस विभाग और वेलफेयर विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई है. साथ ही एक योग की गतिविधियां की है. इसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे नौनिहाल, भरमौर-भटियात में निकाली जागरुकता रैली

Last Updated : Nov 16, 2019, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details