चंबा :सलूणी उपमंडल में पुलिस ने बिना मास्क पहनने वालो के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से अभी तक 127 चालान काटकर 60 हजार की राशि वसूली गई. वहीं वाहन चालक जो नियमों की अनदेखी कर रहे उनके खिलाफ भी चालान बनाए जा रहे हैं. इस साल अभी तक 1253 चालन बनाए गए जिसमें 2 लाख 37 हजार जुर्माना वसूला गया. 21019 में की बात की जाए तो 3586 चालान बनाकर 5 लाख 90 हजार की वसूली की गई थी.
डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने बताया मास्क नहीं पहनने वालों को 127 चालान बनाए गए. बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही. पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही घरों से निकले तो मास्क के बिना न निकले. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना महामारी से सावधानी रखकर अपना और दूसरों का भी ख्याल रखें.