चंबा: कोरोना वायरस के खतरे को हल्के में लेकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल पुलिस द्वारा जिला में बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वाले 10 लोगों के चालान काटे गए हैं.
पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान वाहनों के कागजात की जांच के साथ-साथ मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस द्वारा राहगीरों को चेताया गया है कि बिना मास्क सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है, लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सुबह के समय सैर करने के साथ ही दिन में भी घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं. नगर परिषद व जिला प्रशासन ने दुकानों पर भी बिना मास्क आने वाले लोगों को एंट्री न देने के आदेश दिए हैं.