हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में आग के हवाले की 2.5 KG चरस, जोगिंद्रनगर में इंजीनियरिंग छात्रों से पकड़ा नशे का सामान - छात्र

चंबा पुलिस ने एसपी डॉ.मोनिका की देखरेख में चुराह व चंबा क्षेत्र में पकड़ी गई चरस को जलाकर नष्ट किया.  वहीं जोगिंद्रनगर के घट्टा में पुलिस ने दो युवकों से 141 ग्राम चरस बरामद की है.

चरस

By

Published : Mar 6, 2019, 12:09 AM IST

चंबा/मंडीः चंबा मुख्यालय के बारगा पुलिस ने एसपी डॉ.मोनिका की देखरेख में एनडीपीएस एक्ट के तहत चुराह व चंबा क्षेत्र में पकड़ी गई चरस को जलाकर नष्ट किया.

चरस

मंगलवार को पुलिस द्वारा 2 किलो 500 ग्राम चरस आग में जलाकर नष्ट की घई. पिछले दिनों जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों की सुनवाई कोर्ट में पूरी हो चुकी है या चल रही है उन मामलों में पकड़ी गई चरस को जलाया गया है.

एएसपी रमन शर्मा ने कहा कि पुलिस ग्राउंड में एनडीपीएस एक्ट के तहत जो मामले न्यायालय में चल रहे हैं और जिन मामलों के फैसले हो चुके हैं, ऐसे दो मामलों के दौरान पकड़ी गई चरस को जलाया गया है. उन्होंने कहा कि चरस पुलिस के पास माल खाने में रखी होती है, उनमें से सैंपल सुरक्षित रखकर बाकी की चरस को जला दिया जाता है.

चरस

वहीं मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर पुलिस ने दो छात्रों को 141 ग्राम चरस के साथ दबोचा है. जानकारी के अनुसार जोगिन्द्रनगर पुलिस की टीम ने मंडी-पठानकोट मार्ग पर घट्टा में नाका लगा रखा था. उसी दौरान दो छात्र एचपी 68 ए 2186 नंबर स्कूटी पर आए, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया तो तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 141 ग्राम चरस बरामद की गई.

वहीं पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवकों की पहचान जुब्बल शिमला निवासी साहिल शर्मा व हमीरपुर निवासी शुभम के रूप में हुई है. दोनों छात्र इंजीनियरिंग के बताए जा रहे हैं, जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टी एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details