चंबा: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने चंबा-पठानकोट एनएच की रोड सेफ्टी की 28 करोड़ रुपए की डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके तहत पठानकोट एनएच के कटोरी बंगला से बालू तक के हिस्से के ब्लैक स्पॉट्स को दुरूस्त करने के अलावा क्रैश बैरिकेड्स लगाए जाएंगे. रोड सेफ्टी डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद एनएच प्रबंधन आगामी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है.
एनएच चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता ने की पुष्टि
एनएच चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार ने खबर की पुष्टि की है कि एनएच मंडल चंबा की ओर से पठानकोट एनएच के कटोरीबंगला से बालू के चिन्हित ब्लैक स्पाट को दुरूस्त करने के साथ दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील हिस्से में क्रैश बैरिकेड्स लगाकर लोगों के सफर को सुरक्षित बनाने को लेकर रोड सेफ्टी के तहत 28 करोड़ रुपए की एक विस्तृत डीपीआर तैयार करके के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजी थी. इस डीपीआर को मंत्रालय की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
एनएच के 7 चिन्हित ब्लैक स्पाटस किए शामिल