चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में गुरु शिष्य के बीच अटूट प्रेम की एक मिसाल सामने आई है. जहां एक महिला टीचर का तबादला अन्य स्कूल में होने पर नौनिहाल खुद के आंसुओं को नहीं रोक पाए और वह फूट- फूट कर रोने लगे. अपनी टीचर की प्रेम की डोर में यह नौनिहाल इस कद्र बंधे दिखे कि घंटों तक इनके आंसू थमे नहीं. लिहाजा गुरु शिष्य परंपरा के संवाहक भारत के पहाड़ी राज्य के एक दुर्गम क्षेत्र की पाठशाला के सामने आए इस वीडियो को देखने वालों की आंखें भी कुछ वक्त के लिए नम हो रही हैं.
Watch Video: टीचर का हुआ तबादला तो फूट-फूट कर रोई पूरी क्लास, जानें कहां का है मामला
हिमाचल के जिला चंबा में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो आपकी आंखों को नम कर सकता है. हुआ यूं कि एक महिला टीचर का तबादला अन्य स्कूल में होने पर फूट-फूट कर रोने लग पड़े. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो... (Senior Secondary School Lihal Kothi).
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 10:14 PM IST
दरअसल जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल लिहल कोठी में तैनात टीजीटी आटर्स पवन कुमारी का तबादला हो गया है. बीते ढाई सालों से यह शिक्षिका पाठशाला में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थी. बच्चों को जैसे ही अध्यापिका के तबादले और उनके स्कूल छोड़ने की बात पता चली, तो उनकी आंखों में आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा.
इस दौरान रुआंसे स्वर में नौनिहाल टीचर से स्कूल से ना जाने की मिन्नतें करते रहे. बच्चों की आंखों से टपकते आंसुओं को देख शिक्षिका भी खुद को नहीं रोक पाई और वह रोते हुए बच्चों को पुचकारते दुलारते समझाती रही. बता दें कि शिक्षिका पिछले ढाई सालों से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही थी और अब इनका तबादला कांगड़ा के लिए हुआ है. उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अश्विनी ठाकुर ने बताया कि बच्चों को अध्यापिका के जाने की बात पता चलते ही वे रोने गए गए. बहरहाल गुरु शिष्य के बीच अटूट प्रेम की कहानी बयां करता यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Kinnaur News: किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की 'सफेद चादर', जिले में बढ़ी ठंड