चंबा:चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लोगों के आक्रोश के साथ-साथ भाजपा नेता भी अब चंबा के सलूणी में हुए निर्मम मनोहर हत्याकांड को लेकर सामने आ गए हैं और प्रदेश सरकार को मनोहर को न्याय दिलवाने को लेकर घेर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज डलहौजी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हादसा चंबा में हुआ है, उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है. हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं.
आज भाजपा करेगी धरना-प्रदर्शन: डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया, पर हमें पीड़ित परिवार के पास जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन को कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुक्खू इस परिवार के पास चले गए होते तो हमें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा व्यक्ति गया है, पर प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया, इसलिए भाजपा ने तय किया है कि 17 जून को प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों में एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन करेंगे और डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर एक ज्ञापन भी भेजेंगे.
ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल को सलूणी जाने से रोका गया, धरने पर बैठे भाजपाई, जय श्री राम के लगाए नारे
'देवभूमि में ये जघन्य हत्या शर्मसार':डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि एक अकेला युवक जिसके माता-पिता है, बहनों की शादी हो गई है, उसकी इतनी जघन्य हत्या कर दी गई और शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में डाल दिए गए. इस प्रकार के अपराध को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि है, जहां हर गांव-गांव में और खंड-खंड में देवी देवता का वास है. यह वीर भूमि है, यहां के वीर सपूत देश की रक्षा करते हैं और देश के लिए बलिदान देना अपना गौरव मानते हैं, पर हमारे प्रदेश में इस प्रकार का हत्याकांड, जिसने हमारी आत्मा को झकझोर कर रख दिया है, इससे पूरा देश और प्रदेश स्तब्ध है.
'ऐसी जघन्य हत्या हैबिचुअल क्रिमिनल का काम': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस प्रकार से अपराधी ने यह अपराध किया है हम कल्पना भी नहीं कर सकते, यह घटना साधारण नहीं है और जिस व्यक्ति ने यह जघन्य अपराध किया है, वह भी साधारण नहीं हो सकता. अगर देखा जाए तो यह एक हैबिचुअल क्रिमिनल का काम है, हमारा प्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश है पर इस घटना के पीछे क्या पक रहा है वह जनता जानना चाहती हैं. कई गहरे राज इससे बेनकाब हो सकते हैं, क्रॉस बॉर्डर पर क्या पक रहा है, उसका भी अंदाजा हमें इन खुलासों से हो सकता है. डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि जब से यह हत्या हुई है तब से सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, यह तो स्थानीय लोगों ने जिस प्रकार से धरना प्रदर्शन किए हैं, उसके दबाव में आकर सरकार ने अपराधी को हिरासत में लिया है.