हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज ने स्क्रब टाइफस को लेकर जारी किया अलर्ट, एहतियात बरतने के निर्देश

चंबा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्क्रब टाइफस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है. मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. संजय का कहना है कि स्क्रब टायफस के ज्यादातर लक्षण चिकनगुनिया और डेंगू से मिलते-जुलते हैं.

बा मेडिकल कॉलेज ने स्क्रब टाइफस को लेकर जारी किया अलर्ट

By

Published : Aug 11, 2019, 11:32 PM IST

चंबा: प्रदेश में स्क्रब टायफस से तीन लोगों की मौत के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज ने अलर्ट जारी किया है. चंबा में जनवरी से लेकर अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं.

मेडिकल कॉलेज चंबा में पिछले साल करीब 50 से ज्यादा स्क्रब टायफस के मामले आए थे. लेकिन चंबा मेडिकल कॉलेज में टेस्ट की सुविधा नहीं होने के कारण चार मरीजों को टांडा रेफर किया गया था. इसमें तीन की मौत हो गई थी. विभाग ने मेडिकल कॉलेज में स्क्रब टायफस के लिए होने वाले सभी तरह के टेस्टों के साथ दवा की व्यवस्था कर ली है.

मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. संजय का कहना है कि स्क्रब टायफस के ज्यादातर लक्षण चिकनगुनिया और डेंगू से मिलते-जुलते हैं. इस पिस्सू के काटने से पहले तेज बुखार (करीब 103 से 104 (डिग्री फारेनहाइट) चढ़ता है. इसके साथ ही सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और शरीर में कमजोरी भी आने लगती है.

वहीं, मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में पूरी व्यवस्था भी कर ली गई है. कॉलेज प्रबंधन ने बेहतर उपचार के लिए उचित निर्देश के साथ अलर्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: भटियात में शहरी विकास मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, बेटी है अनमोल के तहत 'लाडलियों' की करवाई FD

ABOUT THE AUTHOR

...view details