हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काम के बोझ से तंग आकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

चंबा मेडिकल कॉलेज में रोजाना महिला ओपीडी में चार से पांच सौ महिलाएं जांच करवाती हैं. इतना ही नहीं महिला वार्ड में हर समय दो दर्जन से अधिक महिलाएं इलाज के लिए भर्ती रहती हैं. ऐसे में एक चिकित्सक के लिए इन सेवाओं को सुचारु रखना मुश्किल होगा.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 21, 2019, 8:49 AM IST

चंबा: मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग के एक और विशेषज्ञ डॉक्टर ने काम के बोझ से तंग आकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर विशेषज्ञ ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को लिखित रूप से इस्तीफा भी दे दिया है. प्रबंधन की ओर से डॉक्टर के इस्तीफे को सरकार के पास भेजा गया है. प्रबंधन का कहना है कि इसकी मंजूरी और नामंजूरी सरकार तय करेगी.

ये भी पढ़ें: संगड़ाह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कार्यशाला का शुभारंभ, जागरूकता रैली का भी किया गया आयोजन

बता दें कि फिलहाल चंबा मेडिकल कॉलेज का गायनी विभाग एक ही चिकित्सक के सहारे रह गया है. पहले दो चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन एक चिकित्सक के नौकरी छोड़ने से विभाग एक डॉक्टर के कंधों पर चल रहा था. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि गायनी विभाग से एक डॉक्टर ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफे को सरकार को भेज दिया जाएगा. गायनी विभाग में सरकार की ओर से अन्य डॉक्टर के ऑर्डर किए गए हैं. जो जल्द ही ज्वाइन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details