भ्रम फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई. चंबा: मनोहर हत्याकांड के बाद तनाव स्थिति को देखते हुए चंबा में धारा 144 लगाई गई. फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है. जिला प्रशासन और पुलिस ने कहा पिछले दिनों सलूणी में काफी तनावपूर्ण माहौल था, लेकिन धारा 144 लगाने के बाद से अब स्थिति सामान्य है, लेकिन आगे कोई हंगामा नहीं हो इसके लिए डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने लोगों से किसी भी तरह की भ्रम सूचनाओं में न पड़े और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि अगर कोई भ्रमित सूचना फैलाता है तो, उसके खिलाफ भी जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
मनोहर हत्याकांड में अबतक हिरासत में 11 लोग: चंबा एसपी अभिषेक यादव ने कहा 9 जून को मनोहर हत्याकांड में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद से अभी तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों काफी तनावपूर्ण स्थिति थी, लेकिन उसके बाद पुलिस ने विशेष बल तैनात किया और सलूणी में सुरक्षा व्यवस्था चकाचौंध की गई. ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके.
हत्याकांड के दोषियों को होगी सख्त सजा: चंबा एसपी ने कहा हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर हो और जो दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार एसआईटी के माध्यम से भी इस कार्य में जुटी हुई है. ताकि असली गुनहगार सलाखों के पीछे पहुंच सके.
पुलिस की अतिरिक्त चार टुकड़ियां तैनात: एसपी चंबा ने कहा हत्याकांड के बाद पुलिस की 4 टुकड़ियों अलग से मंगवाई गई हैं. इन्हें अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है. दोबारा से तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. डीसी और एसपी भी लगातार तीन दिनों से इस इलाके में डटे हुए हैं. हर छोटी से छोटी घटना पर नजर रखी जा रही है, लेकिन पिछले 12 घंटों से इस क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में आरोपी का घर जलाने वालों पर एक्शन, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ये भी पढ़ें:Chamba Manohar Murder Case Update: गुस्साई भीड़ ने फूंका हत्या आरोपी परिवार का घर, धारा 144 लागू, 9 जून को बोरे में टुकड़ों में मिली थी युवक की लाश