हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में पुल का निरीक्षण लोगों को पड़ा भारी, 40 KM का अतिरिक्त सफर तय कर जनता हुई परेशान - कोटि पुल

चंबा से सलूणी को जोड़ने वाला कोटी पुल रविवार को करीब आठ घंटे तक निरीक्षण के कारण बंद रहा. जिसके चलते चंबा जाने के लिए लोगों को चालीस किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा.

चंबा में पुल का निरीक्षण

By

Published : Nov 10, 2019, 11:57 PM IST

चंबा: जिला चंबा से सलूणी को जोड़ने वाला कोटी पुल रविवार को आठ घंटे बंद रहा. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार सुबह हैदराबाद से एक इंजीनियरों की टीम कोटी पुल का निरिक्षण करने के लिए पहुंची थी.

बता दें कि हैदराबाद से चंबा पहुंची इंजीनियरों की टीम ने पूरे पुल का निरिक्षण मोबाइल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट से करती रही. हालांकि इस निरिक्षण के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी की पुल कुछ समय के लिए बंद रहेगा.

वीडियो

ऐसे में लोगों को चालीस किलोमीटर अतिरिक्त सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा. सुबह करीब दस बजे पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके बाद पुल से कोई गाड़ी क्रॉस नहीं हो पाई.

मामले को लेकर तीसा के एक्सईन हर्ष पूरी का कहना है कि पुल के निरक्षण के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस बारे में पहले से ही मीडिया अधिसूचना के माध्यम से लोगों को अवगत करवाने की कोशिश की गई थी, लेकिन आधे से ज्यादा लोगों को जानकारी न मिलने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी, जिसका उन्हें खेद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details