हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा की 7 पंचायतों की प्यास बुझाएगा चौहड़ा बांध, विभाग ने तैयार किया प्लान - iph department chamba

चौहड़ा बांध का पानी चंबा की सात पंचायतों को पानी उपलब्ध करवाएगा. जल शक्ति विभाग चंबा इसके लिए पेयजल योजना का निर्माण करवाएगा. योजना के तहत डीपीआर तैयार करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है.

Scheme for water problem in Chamba
चंबा में पानी की समस्या के लिए योजना

By

Published : May 21, 2020, 6:01 PM IST

चंबा: चौहड़ा बांध का पानी विकास खंड चंबा की सात पंचायतों की प्यास बुझाएगा. जल शक्ति विभाग चंबा इसके लिए पेयजल योजना का निर्माण करवाएगा. योजना के तहत डीपीआर तैयार करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है.

इस योजना के निर्माण से सात पंचायतों की करीब 25 हजार की आबादी लाभान्वित होगी. योजना के तहत विभाग चौहड़ा से पानी को लिफ्ट करेगा और ग्राम पंचायत खज्जियार के मदराणी गांव तक पहुंचाएगा. साथ ही पानी को स्टोर करने के लिए गांव पुखरी में वाटर स्टोरेज फिल्टर टैंक का निर्माण होगा. यहां फिल्टर होकर पानी लोगों के घरों तक पहुंचेगा. जल शक्ति विभाग ने कहा इस योजना को लेकर प्रयास करने का मकसद क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करना है.

चंबा ब्लॉक के तहत पंचायत द्रड्डा, परिहार, कोहलड़ी, चीलबंगला, खज्जियार, औड़ा और पंजोह की आबादी करीब 25 हजार है. हालांकि क्षेत्र को अन्य पेयजल योजनाओं से भी जोड़ा गया है, लेकिन कई बार गर्मियों में ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ता है. इसी समस्या के समाधान को लेकर जल शक्ति विभाग की ओर से चौहड़ा बांध की डीपीआर तैयार की गई है. योजना के पूरा होने से क्षेत्र में पानी की किल्लत काफी हद तक खत्म हो जाएगी. इससे गर्मियों में भी लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा.

जल शक्ति विभाग चंबा के अधिशाषी अभियंता दिनेश कपूर ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत डीपीआर तैयार की जा रही है. डीपीआर तैयार होने के बाद सरकार की ओर से बजट का प्रावधान किया जाएगा. इसके बाद काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चंबा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी सेवा भारती, टैक्सी चालकों को बांटी फेस शील्ड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details