हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील, खांसी जुकाम बुखार आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करें रुख

चंबा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के रोक थाम को लेकर लोगों से अपील की है. विभाग ने कहा है कि सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर लोग अपने घरों पर न रहें. अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें.

chamba
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 4:23 PM IST

Updated : May 16, 2021, 4:37 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी संयुक्त प्रयास करने शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर अपने घर पर ना रहें और अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि लोग एसे लक्ष्णों को हल्के में लेते हैं लेकिन ऐसा वे कतई न करें. विभाग ने कहा कि ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें ताकि इसका समय रहते इलाज हो सके.

वीडियो.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अब शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस के मामले अधिक सामने आने लगे हैं. उसकी एक वजह यह भी है कि लोग सर्दी जुकाम बुखार और खांसी को हल्के में लेते हैं कि अपने आप ठीक हो जाएगा. लेकिन इस महामारी के दौर में हमें गलती नहीं करनी है.

ग्रामीण इलाकों में पांव पसारने लगा है कोरोना

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना वायरस के अधिक मामले ग्रामीण इलाकों से भी सामने आने लगे हैं. पहले गांव तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच पा रहा था लेकिन अब गांव से भी मामले सामने आने लगे हैं जो चिंता का विषय है. विभाग ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण इलाकों में लोग परवाह नहीं करते हैं और जब स्थिति भयावह होती है उसके बाद रुख करते हैं.

लक्षण दिखने पर जाएं स्वास्थ्य केंद्र

चंबा के सीएमओ डॉ कपिल शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि लोग सर्दी जुकाम खांसी बुखार को हल्के में न लें और अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को दिखाएं. जब भी इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो अपने घर पर ना बैठे अक्सर देखा जाता है कि जब ग्रामीण इलाकों में लोग इसे मौसम का बदलाव कहते हैं और सर्दी जुकाम बुखार को हल्के में लेते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच कालका-शिमला हाईवे पर मृत मिले 150 मुर्गे

Last Updated : May 16, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details