चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी संयुक्त प्रयास करने शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर अपने घर पर ना रहें और अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि लोग एसे लक्ष्णों को हल्के में लेते हैं लेकिन ऐसा वे कतई न करें. विभाग ने कहा कि ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें ताकि इसका समय रहते इलाज हो सके.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अब शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस के मामले अधिक सामने आने लगे हैं. उसकी एक वजह यह भी है कि लोग सर्दी जुकाम बुखार और खांसी को हल्के में लेते हैं कि अपने आप ठीक हो जाएगा. लेकिन इस महामारी के दौर में हमें गलती नहीं करनी है.