चंबा:जिला चंबा में मनोहर हत्याकांड के आफ्टर इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को दूध बेचने से मना किया जा रहा है. ये वीडियो चंबा जिले की भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गैहरा नामक स्थान का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या है-कुछ सेकेंड के इस वीडियो में दूध बेचने वाले गुज्जर समुदाय का एक शख्स नजर आता है जिसे एक दुकानदार पैसे दे रहा है. ये वीडियो किसी बाजार का लगता है. वीडियो में एक शख्स दूध वाले को पैसे देकर बोलता है कि आज के बाद आपका दूध नहीं लेंगे, अपना हिसाब किताब बराबर करो और दोबारा इस मार्केट में मत आना. वीडियो में दूसरे दुकानदारों से इस शख्स से दूध ना खरीदने के लिए कहा जाता है. उसे साफ साफ हिदायत दी जा रही है कि कल से इधर मत आना, कल से यहां बैन है.
कौन होते हैं गुज्जर- दरअसल गुज्जर समुदाय पशुपालन से जुड़ा होता है और इनमें 90 फीसदी मुस्लिम होते हैं जो दूध आदि बेचने का काम करते हैं. ये लोग ज्यादातर भैंस पालते हैं और भैंस का दूध बेचते हैं. जम्मू कश्मीर में यही समुदाय बकरियां पालते हैं जहां इन्हें बकरवाल कहा जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इस कदम को सही बता रहा है तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं.