चंबाः जिले के जंगलों में आग का तांडव जारी है.चमेरा के पास के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. प्रदेश में जून के महीने से फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग भी पूरी तैयारी के साथ कार्य में जुट जाता है.
शुक्रवार को चंबा के अलग-अलग इलाकों के जंगलो में आग ने अपना तांडव मचाया. चंबा के चमेरा बांध के पास जंगलों में जमकर आग भड़की देखी गई, लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई नहीं दिखा. जिससे विभाग के दावे खोखले साबित हो गए.