हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग बोला- हमें नहीं कोई जानकारी - चंबा में आग का तांडव

शुक्रवार को चंबा के अलग-अलग इलाकों के जंगलो में आग ने अपना तांडव मचाया. चंबा के चमेरा बांध के पास जंगलों में जमकर आग भड़की देखी गई, लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई नहीं दिखा. जिससे विभाग के दावे खोखले साबित हो गए हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 15, 2019, 8:41 AM IST

चंबाः जिले के जंगलों में आग का तांडव जारी है.चमेरा के पास के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. प्रदेश में जून के महीने से फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग भी पूरी तैयारी के साथ कार्य में जुट जाता है.

जंगल में भड़की आग

शुक्रवार को चंबा के अलग-अलग इलाकों के जंगलो में आग ने अपना तांडव मचाया. चंबा के चमेरा बांध के पास जंगलों में जमकर आग भड़की देखी गई, लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई नहीं दिखा. जिससे विभाग के दावे खोखले साबित हो गए.

वीडियो

शुक्रवार सुबह से भड़की आग शाम तक जंगलों में जारी रही. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ, पूरे दिन तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी आग बुझाने नहीं आया. ऐसे में सवाल उठता है कि विभाग के दावों की सच्चाई क्या है.

वहीं, दूसरी और विभाग के डीएफओ राकेश कटोच का कहना है कि उन्हें आग लगने की जानकारी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हम इस तरह कर मामले को गहनता से देखेंगे ताकि भविष्य में जंगलों को नुसकान न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details