हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा ने कमाया 102 करोड़ का राजस्व, इसमें हुई सबसे अधिक टैक्स वसूली

चंबा के आबकारी एवं कराधान विभाग ने 2019 में सरकार को 102 करोड़ रुपये का राजस्व दिया हैं. वहीं, इसमें सबसे अधिक टैक्स शराब से ही वसूला गया है. विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2020 तक यह संख्या 140 करोड़ तक की जाए.

Excise and Taxation Department of Chamba
चंबा ने कमाया 102 करोड़ का राजस्व.

By

Published : Jan 21, 2020, 9:38 AM IST

चंबा: प्रदेश में राजस्व बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं और इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आने लगे हैं. आबकारी एवं कराधान विभाग चंबा ने 2019 में सरकार को 102 करोड़ रुपये का राजस्व दिया है. इसके साथ ही 31 मार्च 2020 तक यह आंकड़ा बढ़कर 140 करोड़ हो सकता है और इसके लिए विभाग निरंतर कार्य कर रहा हैं.

वहीं, 2018 की तुलना में विभाग ने सरकार को 21% अधिक राजस्व देने का मुकाम हासिल किया हैं. 2018 में चंबा की ओर से 84 करोड़ रुपये का राजस्व दिया गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

आबकारी एवं कराधान विभाग चंबा के डिप्टी कमिश्नर, नरेंद्र सेन ने बताया कि हर साल सरकार की ओर से जिलों को टारगेट दिया जाता है और इसके चलते 2018 की तुलना में 21% अधिक कर वसूला गया है. कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2018 में चंबा से 84 करोड का कर इकट्ठा किया गया था, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 102 करोड़ हो गई.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बढ़ा जंगली जानवरों का खतरा. डीएफओ ने जंगल की ओर नहीं जाने की दी हिदायत

इसके साथ ही चंबा राजस्व के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा हैं और विभाग का लक्ष्य है कि 31मार्च तक राजस्व की संख्या140 करोड़ के आसपास पहुंचाई जाए. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी विभागों के लिए राजस्व के टारगेट निर्धारित किए जाते हैं और विभागों को यह टारगेट हासिल भी करने होते हैं. वहीं चंबा जिला में सबसे ज्यादा टैक्स शराब से ही वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details