चंबा: जिला के भरमौर में शुरू होने वाली मणिमहेश यात्रा भी इस बार कोरोना वायरस के चलते भेंट चढ़ने वाली है. इसको लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने बचत भवन में बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सदर विधायक और डीसी चंबा विवेक भाटिया ने शिरकत की और लोगों व अधिकारियों से मणिमहेश यात्रा को लेकर सुझाव लिए.
सदर विधायक पवन नैय्यर ने कहा की मणिमहेश यात्रा का आयोजन कर पाना कोरोना महामरी के चलते असंभव है, लेकिन जो परंपरा है, उसे निभाने के लिए प्रशासन के साथ बातचीत चल रही है.
हालांकि बैठक में यही बात निकलकर सामने आई है कि मणिमहेश में यात्री इस बार नहीं जा पाएंगे, लेकिन इसे महज परंपरा के तौर पर निभाने का प्रयास किया जाएगा.
इसको लेकर भरमौर प्रशासन से भी एडीएम मौजूद रहे. उन्होंने भी अपने सुझाव देते हुए कहा की मणिमहेश यात्रा में काफी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. ऐसे में इस महामारी में सोशल डिस्टेंस बना पाना बड़ी चुनौती है. इस साल यत्रा को परंपरा के अनुसार निभाया जाए, जिससे इस महामारी से कोई परेशान ना हो.
वहीं, दूसरी ओर चंबा सदर के विधायक पवन नैयर का कहना है कि इस बार मणिमहेश यात्रा नहीं हो पाएगी. हालांकि इस यात्रा से परंपरा के तौर पर निभाया जाए, मणिमहेश यात्रा की परंपरा कैसे निभाई जाएगी, इसको लेकर आगामी मीटिंग में फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर
ये भी पढ़ें:कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड