चंबा: जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने सोमवार को भटियात उपमंडल के खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सैम्पलिंग और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी हिदायतें दी. विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही क्षेत्र में लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाए, इस पर चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की.
कोरोना टीकाकरण के प्रति करें जागरूक
डॉ. कपिल शर्मा ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक करें. कोविड-19 के चलते लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. लोगों को स्वास्थ्य विभाग की हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो, इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य और आशा कार्यकर्ता को जागरूक करते रहें.
दवाईयों की उपलब्धता का रखा जाए विशेष ध्यान