चंबा:चंबा-चांजू मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क की खराब हालत की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में गुजरने वाली गाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही दूर-दराज क्षेत्र के लोगों के बीमार होने पर उन्हें गाड़ी में लाना भी खतरे से खाली नहीं होता है. गड्ढे ज्यादा होने से मरीज की परेशानी भी बढ़ जाती है. ऐसे में अभी तक इस मार्ग की विभाग ने कोई सुध नहीं ली है. हालांकि विभाग बेहतर सड़क सुविधा की बात करता है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और होती है. इस कारण उक्त इलाके में 5 से ज्यादा पंचायतों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लोगों ने उक्त मार्ग को बहाल करने की मांग की लेकिन हर बार विभाग लोगों को अनसुना करता आ रहा है.