हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा चांजू मुख्य मार्ग की हालत खस्ता, शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा विभाग - Chamba Chanju Main Road condition

चंबा-चांजू मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क की खराब हालत की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में गुजरने वाली गाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Chamba Chanju Main Road is in bad condition
चंबा चांजु मेन रोड की हालत

By

Published : Feb 10, 2020, 9:40 AM IST

चंबा:चंबा-चांजू मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क की खराब हालत की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में गुजरने वाली गाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

साथ ही दूर-दराज क्षेत्र के लोगों के बीमार होने पर उन्हें गाड़ी में लाना भी खतरे से खाली नहीं होता है. गड्ढे ज्यादा होने से मरीज की परेशानी भी बढ़ जाती है. ऐसे में अभी तक इस मार्ग की विभाग ने कोई सुध नहीं ली है. हालांकि विभाग बेहतर सड़क सुविधा की बात करता है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और होती है. इस कारण उक्त इलाके में 5 से ज्यादा पंचायतों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लोगों ने उक्त मार्ग को बहाल करने की मांग की लेकिन हर बार विभाग लोगों को अनसुना करता आ रहा है.

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबा-नख रोड चाजु मार्ग पिछले करीब 1 साल से बदहाली के आंसू बहा रहा है, लेकिन विभाग इसे ठीक करने का काम नहीं कर रहा है. कई बार विभाग से मांग करने पर विभाग इस मार्ग की अनदेखी कर रहा है.

वीडियो

ऐसे में स्थानीयों लोगो की मांग है कि जल्द उक्त मार्ग की हालत को सुधारा जाए ताकि सफर आसानी से हो सके.

ये भी पढ़ें: चौहड़ा पुलिस चौकी का खस्ताहाल, पुलिस कर्मियों को झेलनी पड़ी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details