चंबा :ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल डीसी विवेक भाटिया से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नाम का सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने मांग रखी कि वैश्विक महामारी के बीच हुए स्वास्थ्य घोटाले की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करवाई जाए.
इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एकत्रित धन पर जल्द श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट खरीद में घोटाला उजागर हुआ. कोरोना जैसी महामारी के बीच इस तरह के घोटालें से प्रदेश में की छवि खराब हुई.
सीएम को देना चाहिए इस्तीफा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 50 रुपए के सेनिटाइजर का मूल्य 130 रुपए लगाकर प्रदेश सरकार को चूना लगाया. इसके अलावा प्रदेश भाजपा से संबंधित नेताओं का लेटर बम भी चर्चा का विषय रहा. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था मुख्यमंत्री देख रेख रहे हैं. ऐसे में सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले की न्यायिक जांच की जाए, ताकि जनता को सरकार के कारनामों की जानकारी मिल सके.
पहले भी कांग्रेस संगठन सौंप चुके ज्ञापन
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करवाए जाने की मांग की. इस दौरान वार्ड पार्षद नेक राम, महासू राम, भूपेंद्र शर्मा, जीवन सलारिया, गुरमीत चंद्रा, शिवचरण आदि मौजूद रहे. इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी, यूका के पदाधिकारी सेवादल सहित अन्य पदाधिकारी भी प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :डलहौजी यूथ कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, HC के सिटिंग जज से जांच की मांग