हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल से रहा है पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का गहरा नाता: पवन नैयर - भाजपा मंडल चंबा

चंबा बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया. इस दौरान सभी कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहार वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया

पवन नैयर, सदर विधायक, चंबा
पवन नैयर, सदर विधायक, चंबा

By

Published : Dec 25, 2020, 8:25 PM IST

चंबा:जिला मुख्यालय में भाजपा मंडल चंबा की ओर से भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में सदर विधायक पवन नैयर मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सोशल ‌डिस्टेंसिंग नियम की पालना सुनिश्चित बनाई गई. साथ ही सभी कार्यकर्त्ता मास्क पहनकर कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इस दौरान सभी कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहार वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया. विधायक पवन नैयर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम सीमित रखा गया. हर बूथ पर नियमों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित हुए.

वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री को हिमाचल से खासा लगाव था

पवन नैयर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को हिमाचल से खासा लगाव था. प्रधानमंत्री रहते उन्होंने कई बार हिमाचल का दौरा किया. इस मौके पर भाजपा मंडल चंबा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:भरेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details