हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों में तब्दील हुआ चंबा-भरमौर NH, लोगों ने की प्रशासन से मार्ग को दुरुस्त करने की मांग - सड़क पर गड्ढे

चंबा में एनएच चंबा-भरमौर मार्ग खस्ताहालत में है. सड़क पर जगह जगह गड्ढों के कारण लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

chamba bharmour nh
chamba bharmour nh

By

Published : Aug 26, 2020, 7:04 PM IST

चंबा: राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंबा-भरमौर की हालत कई सालों से खस्ता है. लोगों को यहां वाहन चलाने में परेशानी तो हो ही रही हैं, साथ ही सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.चंबा से करियां तक का सिर्फ 4 किलोमीटर मार्ग बहुत ही दयनीय स्थिति में है.

विभाग की ओर से यहां तारकोल तो बिछाया जा रहा है, लेकिन करियां से आगे के मार्ग की हालत अभी भी खराब बनी हुई है. जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. आए दिन वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की सर्विस करानी पड़ रही है. किसी मरीज को इलाज के लिए ले जाना हो तो उसे भी दिक्कत हो रही है. गाड़ी में झटकों की वजह से मरीज की हालत भी खराब हो जाती है. समस्या को लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि करियां से भरमौर के रास्ते की हालत बहुत खराब है. यह मार्ग राष्ट्रीय उच्च मार्ग तो बना दिया गया है, लेकिन यहां पर उन्हें बहुत दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने बताया कि यह समस्या तब से शुरू हुई जब इस मार्ग को राष्ट्रीय उच्चमार्ग घोषित कर दिया गया था, लेकिन यहां पर काम बहुत ही सुस्त तरीके से चला हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर उन्हें भरमौर जाना हो तो 50 बार सोचना पड़ता है क्योंकि रास्ते की हालत बहुत ही खराब है. उन्होंने प्रशासन से एक बार आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

बता दें कि पिछले काफी दिनों से चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है. हालांकि कई बार वाहन चालकों के गाड़ियों के पार्ट भी टूटे हैं जिसके चलते वाहन चालकों ने भी कई बार सरकार से मांग की, लेकिन अभी तक उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें -KNH में सुविधाओं का आभाव, कोविड नियमों का पालन ना होने पर स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details