चंबा: सर्दियों के मौसम में पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद अक्सर अवैध शिकार का मामला सामने आता है. ऐसे में सलूणी उपमंडल प्रशासन ने इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्णय लिया है. सलूणी प्रशासन की ओर से वन विभाग को साफ तौर पर कहा गया है कि जंगलों में होने वाले अवैध शिकार को रोकने के लिए पहल करें.
टीमें गठित करने के निर्देश
एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने कहा है कि वन विभाग को इसके बारे में निर्देश दिए गए हैं. अक्सर पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख करते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए शिकारी अवैध रूप से शिकार करते हैं, जिससे काफी नुकसान झेलना पड़ता है. वन विभाग को टीमें गठित कर शिकारियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं.