चंबाःकोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बेहतर पहल करते हुए रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की है.
इस केयरलाइन में विभिन्न विषयों के दो से अढ़ाई सौ स्वयंसेवी काउंसलर शामिल किए गए हैं. इन स्वयंसेवी काउंसलर से लोग सवेरे नौ से शाम छह बजे तक उल्लेखित विषयों पर परामर्श हासिल कर सकते हैं.
इस केयरलाइन से परामर्श हासिल करने वाले वाली व्यक्ति व स्वयंसेवी काउंसलर एक-दूसरे की पहचान पूरी तरह गुप्त रहेगी. डीसी विवेक भाटिया ने खबर की पुष्टि की है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इन दिनों लोगों में विभिन्न तरह की भ्रांतियां पनपने से खुद को तनाव व चिंता से ग्रस्ति हो रहे हैं.
लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कई तरह भ्रम पैदा हो गए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों के इस तनाव व अवसाद को खत्म करने के लिए रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की है.