शिमला: आज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (happy valentines day) है, 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन का प्यार करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, और अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाते है. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं.
अपने साथी के दिन को खास बनाने के लिए आप भी शेयर करें ये स्पेशल मैसेजेज –
"जब से देखा है तेरी आंखों में झांक कर;
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता; तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने;
तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता''
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2022.
"इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है."
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.
"जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है"