चंबा:पूरे देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन के साथ हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद लोग अपने घरों में एहतियात बरत रहे हैं. जिला चंबा में भी धारा 144 लगाई गई है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का पूरा प्रयास किया जा सके.
वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर चंबा में कोरोना संक्रमित मरीज आने की अफवाह फैला दी, जिसके बाद यह अफवाह आग की तरफ फैल गई. सोशल मीडिया में डाली गई इस पोस्ट के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. बहरहाल, पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.