चंबा: डलहौजी में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के धंधा चल रहा है. फर्जी लाइसेंस रखने के संबंध में डीएसपी डलहौजी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
फेक लाइसेंस के धंधे का पर्दाफाश, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - sdm dalhousie
चंबा में एसडीएम कार्यलय के नाम पर चल रहे जाली लाइसेंस के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. डीएसपी डलहौैजी ने इस मामले में पांच लोगों के खिालाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पिछले महीने पुलिस ने डलहौजी एसडीएम कार्यालय में कुछ ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए भेजे थे. इसी बीच जांच के दौरान एक लाइसेंस जाली निकला. जिसके बाद एसडीएम कार्यलय ने इस संदर्भ में गहनता से जांच की तो जांच में 5 लाइसेंस फेक निकले. जिसके बाद एसडीएम डलहौजी ने तुरंत डीएसपी डलहौजी को उक्त पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करने के आदेश दिए.
वहीं, एसडीएम डलहौजी की शिकायत के बाद डीएसपी डलहौजी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डलहौजी एसडीएम डॉ. मुरारी लाल का कहना है कि पांचों लोगों के खिालाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही इस धंधे में सम्मिलित सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.