हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, 2 मामले दर्ज - quarantine violation chamba

चंबा में होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर थाना सदर में दो लोगों पर मामला दर्ज करने के साथ ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.

violation of home quarantine
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन

By

Published : May 16, 2020, 10:34 PM IST

चंबा: होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना चंबा में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस ने दोनों लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेज दिया गया है. होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों में अमित कुमार निवासी धरना गांव और संजीत कुमार निवासी जिनखड़ गांव शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक जिला चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर थाना सदर में दो लोगों पर मामला दर्ज करने के साथ ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि होम क्वारंटाइन नियमों का पालन करें.

जिला में होम क्वारंटाइन किए गए लोग प्रशासन के आदेशों को तोड़ने से पीछे नहीं रह रहे है. इसके चलते नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना चंबा में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं.

ये भी पढ़ें:चंबा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानदारों पर कसी नकेल, जांच के लिए सैंपल भेजे कंडाघाट

बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में भी पिछले दिनों बाहरी राज्यों से आएं हजारों लोगों ने प्रवेश किया गया. इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, इन्हीं में से होम क्वारंटाइन में रह रहे कुछ लोग क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन को सख्त रूख अपनाना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को संस्थागत क्वांरटाइन में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे भरमौर के नौनिहाल, अधिकारियों को स्कूलों के चयन के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details