चंबा: होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना चंबा में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस ने दोनों लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेज दिया गया है. होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों में अमित कुमार निवासी धरना गांव और संजीत कुमार निवासी जिनखड़ गांव शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक जिला चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर थाना सदर में दो लोगों पर मामला दर्ज करने के साथ ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि होम क्वारंटाइन नियमों का पालन करें.
जिला में होम क्वारंटाइन किए गए लोग प्रशासन के आदेशों को तोड़ने से पीछे नहीं रह रहे है. इसके चलते नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना चंबा में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं.