चंबा: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों के कारण लोगों को लगातार अपनी जिंदगियों से हाथ धोना पड़ रहा है. चंबा जिला के लचोड़ी में एक बोलेरो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
लचोड़ी से करीब दस मीटर की दूरी पर ही ड्राइवर गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण गाड़ी चमेरा बांध के किनारे से नीचे जा गिरी. गाड़ी में सवार लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.