हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के भरमौर में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत 4 घायल - Chamba news

जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. उपमंडल भरमौर के साथ लगते शुंकू दी टपरी के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं.

Car fell into ditch in bharmour 4 dead 5 injured
चंबा के भरमौर में बड़ा सड़क हादसा

By

Published : Jul 16, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 8:41 PM IST

भरमौर/चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. उपमंडल भरमौर के साथ लगते शुंकू दी टपरी के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई.

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, चार अन्य ने सिविल अस्पताल भरमौर में इलाज के दौरान दम तोड़ा.

जानकारी के अनुसार लाहल स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर भरमौर की ओर लौट रही बोलेरो कैंपर सुंकू दि टपरी नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर नीचे की ओर लुढ़कती हुई थल्ला लिंक रोड़ पर जा गिरी. इस दौरान ज्योति प्रकाश निवासी चांगूई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों में अस्पताल भेजा गया.

घटनास्थल और दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

अस्पताल में उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया, जिनमें 22 साल का लव कुमार व अनिल निवासी पूलन और बीस साल का बडग्रां निवासी अमित शामिल है. वहीं, घायलों में करूण शर्मा निवासी सेरकाओ(20), अंकुश निवासी सेरी(19), सुनील निवासी पूलन(18), राहुल निवासी चांगूई(22) और अमन निवासी पूलन (15) शामिल है. वहीं, चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर पांच घायलों में से राहुल निवासी चांगुई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एसएचओ भरमौर नितिन चौहान ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है. जबकि शवों को भरमौर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक जिला चंबा डॉ. मोनिका भी घटनस्थल पर मौजूद रहे.

वीडियो.

दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है. जिस कारण चालक के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी गई है.

मृतकों की सूची

1. चालक लव कुमार, पुत्र रांझा राम, गांव पूलन, उम्र 22 वर्ष

2. ज्योति प्रकाश, पुत्र कालू राम, गांव चांगुई, उम्र 18 वर्ष

3. अमित कुमार, पुत्र बलदेव, गांव बड़ग्राम, उम्र 22 वर्ष

4. अनिल कुमार, पुत्र मदन लाल, गांव पूलन, उम्र 22 वर्ष

5. राहुल, पुत्र देश राज, गांव चांगुई, उम्र 22 वर्ष

घायलों की सूची

1. कर्ण शर्मा, पुत्र अनिरुद्ध शर्मा, गांव सेरी, उम्र 20 वर्ष

2. अंकुश, पुत्र सुरेन्द्र गांव सेरी, उम्र 19 वर्ष

3. सुनील कुमार, पुत्र चुंगा राम, गांव पूलन, उम्र 18 वर्ष

4. अमन, पुत्र टेक चंद, गांव पूलन, उम्र 15 वर्ष

Last Updated : Jul 16, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details