चंबा: जिला चंबा के तीसा मार्ग पर कंदला के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि इस हादस में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. हादसे में कार सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
घटना के तुंरत बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर घायलों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों के ब्यानों को दर्ज कलमबद्ध किया है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.