हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के हिमगिरी में खाई में गिरी कार, दो की हालत गंभीर - कार एक्सिडेंट में 2 लोग घायल

सलूणी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि आल्टो कार खाई में गिरी है जिसकी सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हो गई है.

Car fell into a ditch

By

Published : Sep 6, 2019, 12:40 PM IST

चंबा: जिला के सबसे दूरदराज क्षेत्र हिमगिरी में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे नकरोड़ से हिमगिरी के लिए एक आल्टो कार रवाना हुई. कार हिमगिरी पहुंचने से पहले ही एक मोड़ से नीचे सौ मीटर खाई में जा गिरी.

हादसे में कार में सवार दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकाला गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि उक्त मार्ग की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जिसके चलते आये दिन इस तरह के हादसे की खबर आती रहती है. वहीं, दूसरी और सलूणी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि आल्टो कार खाई में गिरी है जिसकी सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हो गई है. मौके का मुआयना करने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details