हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा-भरमौर NH पर अनियंत्रित ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर घायल - चंबा-भरमौर एनएच

चंबा-भरमौर एनएच पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया, जहां से एक को टांडा रेफर कर दिया गया.

police investigation

By

Published : May 16, 2019, 3:23 AM IST

चंबा: जिला के चंबा-भरमौर एनएच पर दुनाली के पास बीती रात एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर रावी नदी के किनारे जा गिरी. दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार मोहम्मद बांके अंसारी निवासी गांव हरिपुर, बिहार और अमन ठाकुर निवासी मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी, चंबा की एक्सयूवी नंबर एचपी-73ए-0005 में सवार होकर भरमौर की ओर जा रहे थे. जब वे दुनाली के पास पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा लाया. जहां अमन को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है. जबकि मोहम्मद बांके अंसारी की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

एसपी चंबा मोनिका ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - चंबा में पुलिस को मिली कामयाबी, चिट्टा और नशीले कैप्सूल के साथ 3 युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details