चंबा: जिला चंबा में चुराह विधानसभा क्षेत्र के कल्हेल पंचायत में एक कार खाई में गिर गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को पंडित जवाहार लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब चार बजे दो दोस्त कल्हेल से बंजली मार्ग पर अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन रावा मोड़ के पास अचानक कार लोग खाई में जा गिरी. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को पंडित जवाहार लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी है.